Delhi NCR Weather News Today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को हुई बारिश (Rain) के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर ट्रैफिक पूरी तरह ठहर गया. अलग-अलग हिस्सों में हल्की और तेज बारिश(Heavy Rain in Delhi NCR) होने के चलते जलभराव की समस्या भी पैदा हो गयी है. उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेज अलर्ट(Orange Alert) जारी किया है. साथ ही कहा है कि अगले 48 घंटे तक यानी 25 सितंबर तक राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी देखें: Chandigarh University MMS Case में बड़ा खुलासा, सेना का जवान आरोपी लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन तक दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है. बारिश के चलते गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से काम करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके अलावा नोएडा के डीएम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग के 23 सितंबर को भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम सुहास एल वाई ने जिला गौतम बुद्ध नगर में क्लास 1 से क्लास 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी देखें: Delhi के इमाम से मोहन भागवत ने की मुलाकात, इमाम ने RSS प्रमुख को बताया राष्ट्रपिता
वहीं बारिश के चलते जगह-जगह हुए जलभराव देखने को मिला. दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर हीरो होंडा चौक तक गाड़ियों की रफ्तार सुस्त दिखाई दी है. गुरुवार सुबह से ही बारिश शुरू होने के बाद एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को शहर भर में तैनात किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेज अलर्ट जारी करते हुए अगले दो-तीन दिन तक दिल्ली में हल्की बारिश होने की बात कही है.