Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. बुधवार सुबह से तेज धूप रही लेकिन शाम होते होते आसमान में बादल छा गए और बारिश होने लगी. मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया था.
बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली के पश्चिम विहार राजौरी गार्डन, पालम, आयानगर न्यू अशोक नगर, मयूर विहार समेत कुछ इलाकों में बुधवार शाम साढ़े 4 बजे के करीब बारिश शुरू हुई. वहीं यूपी के नोएडा, इंदरापुरम और गाजियाबाद के कई इलाकों में बारिश हुई.
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत से 2 डिग्री कम है.