दिल्ली में हुई तेज़ बारिश ने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. बारिश होने के कारण रास्तों पर भारी जाम लगा हुआ है. सड़कों पर पानी होने के कारण वाहनों की आवाजाही बहुत प्रभावित हो रही है. बारिश ने दिल्ली के लोगों को गर्मी से तो राहत दी है, लेकिन इसके बाद लोगों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के बीच प्रगति मैदान टनल को बंद करना पड़ा.
न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा एक्स पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार प्रगति मैदान टनल में पानी भरा हुआ है. इस स्थिति को देखते हुए यहां से वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. प्रगति मैदान टनल के साथ मथुरा रोड पर भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है.