Delhi Weather Update: देश की राजधानी में दिल्ली में शीतलहर जारी है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 4 डिग्री के आसपास रह सकता है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान रहा. मौसम विभाग ने ये जानकारी दी है.
मौसम विभाग ने रविवार को शीत लहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान जताया है. शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
रेलवे के मुताबिक, घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चल रही हैं. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 399 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.