Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर लगातार जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. आईएमडी ने सोमवार सुबह घने से बहुत घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 20 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की संभावना है.
दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है. हालांकि राजधानी की वायु गुणवत्ता और गिरकर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है.
आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी पिछले तीन दिनों से भीषण ठंड की चपेट में है और रविवार को इस सर्दी के मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे एक्यूआई 447 था, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह पांच बजे जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा कि यह इस मौसम का सबसे लंबी अवधि का घना कोहरा है. भारतीय रेलवे ने रविवार को कहा कि दिल्ली और कई अन्य राज्यों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 22 ट्रेन एक से छह घंटे तक लेट आईं.
Makar Sankraanti: मकर संक्रांति के मौके पर पीएम मोदी ने गायों को खिलाया चारा, तस्वीरें हुई वायरल