दिल्ली दंगा मामले में आरोपी उमर खालिद को एक बार फिर से झटका लगा है. कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद की जमानत याचिका का विरोध किया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उमर खालिद ने साजिश के तहत सोशल मीडिया पर झूठा नैरेटिव फैलाया था. बता दें कि उमर खालिद पर 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े होने का आरोप है. उन पर दंगों की साजिश रचने के आरोप में यूएपीए के तहत केस दर्ज हुआ था.
दरअसल, 2020 में दिल्ली में सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान दंगे भड़क गए थे. आरोप है कि उमर खालिद ने 2020 में 23 जगहों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था, जो पहले से तय था. इसी विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली में दंगा हुआ. इसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: SDRF को मिल रही बधाई! 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे का किया सफल रेस्क्यू: Video