Delhi Road Accident: दिल्ली में ईस्ट विनोद नगर (east Vinod Nagar in Delhi) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (NH-24) पर एक कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर (woman hit bike) मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. कार एक महिला चला रही थी. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ FIR दर्ज़ कर ली है.
Morning News Brief: JDU के 5 MLA ने छोड़ा साथ, कोलंबिया में विस्फोट से 8 पुलिसकर्मी मरे..TOP 10
दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के परिजन के मुताबिक महिला नशे में धुत थी और गाड़ी चला रही थी. इनलोगों ने महिला को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका परिवार रात भर परेशान रहे. मगर पुलिस उनको टहलाती रही. पीड़ित परिवार का कहना है कि एक्टीडेंट करने वाली महिला थाने मे ही थी और उसके परिजन उसके साथ थे. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है. हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बाइक को देखकर लगता है कि महिला कार को काफी तेज चला रही थी.