Delhi Road Accident: दिल्ली (Delhi) के सीमापुरी (Seemapuri) इलाके में मंगलवार देर रात एक बेकाबू ट्रक (Truck) ने डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये हादसा रात करीब एक बजकर 51 मिनट पर DTC डिपो के रेडलाइट के पास हुआ. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: कलयुगी बेटे की करतूत, पिता पर की थप्पड़ों की बरसात-देखिए
खबर के मुताबिक हादसे में मारे गए चारों लोग दिल्ली के सीमापुरी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि रात करीब पौने दो बजे अज्ञात ट्रक डीटीसी डिपो (DTC Depot) के रेडलाइट पर अचानक अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते डिवाइडर पर सो रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गया. हादसे के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिलहाल दो लोगों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: DELHI NEWS: 20 रुपये में ट्विटर पर बेची गई चाइल्ड पोर्न, स्वाति मालीवाल का दावा
उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रक ड्राइवर का पता लगाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.