हर गुजरते दिन के साथ दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है. दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलने की वजह से राजधानी की हवा में जहर घुल रहा है और कई इलाकों में Air Quality Index 200 के पार पहुंच गया है. बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 193 रिकॉर्ड हुआ.
वहीं 12 इलाके ऐसे हैं जहां हवा की गुणवत्ता का स्तर 200 के आंकड़े को पार कर गया. , न्यू मोती बाग, बवाना और जहांगीरपुरी में स्थिति बेहद खराब दर्ज की गई. बुधवार को रिकॉर्ड AQI मंगलवार के मुकाबले 13 सूचकांक अधिक था. गुरुवार से राजधानी दिल्ली में AQI के और खराब स्थिति में जाने की आशंका है.
अगले 6 दिन दिल्ली के लिए बेहद खतरनाक बताए जा रहे हैं. बात अगर NCR की करें तो ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे खराब रही. जहांगीरपुरी में 222, दिलशाद गार्डन में 216 और आरके पुरम में 215 एक्यूआई दर्ज किया गया. नॉर्थ कैंपस में 213, सोनिया विहार में 204, आनंद विहार में 203 AQI रिकॉर्ड हुआ.