प्रदूषण (Air pollution) से बेहाल दिल्ली में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air quality index) 450 के ऊपर दर्ज किया गया. बात अगर नोएडा (Noida) की करें तो यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 562 रिकॉर्ड हुआ. प्रदूषण से सांसों पर लगे पहरे के बाद नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों (Schools) को आठ नवंबर तक ऑनलाइन चलाने का आदेश दिया गया है. जरूरत पड़ने पर 9वीं से 12वीं तक की क्लास भी ऑनलाइन चलाई जा सकती है. प्रशासन ने नोएडा में अगले आदेश तक सभी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज पर भी रोक लगाई है.
Delhi Pollution: दिल्ली में शुरू हो जाएंगी ऑनलाइन क्लास? जहरीली हवा से बच्चों को बचाने के लिए पहल
वहीं दिल्ली में बिगड़ते हालातों के मद्देनजर GRAP के स्टेज 4 को लागू कर दिया है जिसके बाद रजिस्टर्ड मीडियम और हेवी गुड व्हीकल्स पर प्रतिबंध लगाया गया है. दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल कारों पर भी ये रोक जारी रहेगी. हालांकि, एसेंशियल सर्विस वाले चुनिंदा ट्रकों को ही दिल्ली में एंट्री मिल सकेगी. दिल्ली में फैक्ट्रियों के साथ ही कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वर्क पर भी रोक लगाई गई है. NCR में राज्य सरकार के ऑफिसों में 50% इंप्लॉइज ही दफ्तर आ सकेंगे जबकि बाकी बचे लोगों को वर्क फ्रॉम होम की परमिशन है. इस बीच अच्छी ख़बर ये है कि केंद्र सरकार की एजेंसी SAFAR ने दिल्ली में पांच नवंबर यानी शनिवार शाम से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई है.