दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. खबर है कि आग लैंडफिल में पैदा हुई गैस के कारण लगी थी. इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है जिसकी जानकारी दिल्ली फायर सर्विस SO नरेश कुमार ने दी. अधिकारियों ने आग लगने के लिए गर्म मौसम को जिम्मेदार ठहराया है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लगी थी. सामने आए वीडियो में चारों ओर आग की लपटें और धुएं का गुबार देखा जा सकता है. खबर है कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, “हमें शाम 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली और शुरुआत में दमकल की दो गाड़ियों को तैनात किया गया... बाद में दमकल की छह और गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.” अधिकारियों के अनुसार दमकल की अतिरिक्त गाड़ियों को तैयार रखा गया है.
घटनास्थल पर मौजूद एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “लैंडफिल में आग लंबे समय तक जलती रह सकती है। रात के अभियान के दौरान, हमारी टीम आसानी से अधिक आग वाले स्थानों का पता लगा सकेंगी। हम अब भी आग बुझाने में जुटे हैं और इसमें समय लग सकता है.” पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सड़क साफ कर दी है, ताकि दमकल की गाड़ियां आसानी से आ सकें.”
Ghazipur Landfill Site Fire: दिल्ली स्थित गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग