Delhi Rain: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने भारी बारिश के बाद क्षति का आकलन करने और उपचारात्मक उपायों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों और जल निकासी प्रणालियों का निरीक्षण किया. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को मानसून ने राष्ट्रीय राजधानी में दस्तक दी और इसकी पहली बारिश हुई. विभाग के अनुसार सफदरजंग में देर रात 2.30 बजे से सुबह 5.30 बजे के बीच तीन घंटे में 153.7 मिलीमीटर भारी बारिश दर्ज की गई. बयान के अनुसार, जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए दिए गए निर्देशों के बाद उपराज्यपाल सक्सेना ने शनिवार को प्रमुख स्थानों का दौरा किया.
मुख्य सचिव सह अध्यक्ष नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), आयुक्त दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, सक्सेना ने तैमूर नगर, बारापुला नाला, आईटीपीओ, तिलक ब्रिज, कुशक नाला, गोल्फ लिंक्स और भारती नगर में नालों का निरीक्षण किया.