Manish Sisodia in CBI remand : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court ) ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 5 दिन के लिए CBI रिमांड पर भेज दिया है. CBI ने एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया था. CBI ने कोर्ट से सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी मांगी थी.
स्पेशल जज एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किये गए सिसोदिया ने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने रिमांड को लेकर CBI के अनुरोध का विरोध किया.
CBI के वकील ने दलील दी कि गिरफ्तार किये गये डिप्टी CM को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ करने की जरूरत है.
ये भी देखें- Manish Sisodia Arrest: सिसोदिया क्यों कहे जाते हैं केजरीवाल का दाहिनी हाथ? अब कौन संभालेगा जिम्मेदारी