Delhi School Reopen: दिल्ली की हवा में 07 नवंबर को सुधार देखा गया है. प्रदूषण में मिली थोड़ी राहत को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 4 के प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली में अब ट्रकों और छोटे माल वाहकों की एंट्री पर रोक नहीं होगी.
दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम का फैसला भी अब वापस ले लिया गया है. अब सरकारी और प्राइवेट ऑफिस पहले की तरह पूरी स्ट्रेंन्थ पर काम करते रहेंगे. वर्क फ्रॉम होम के दौरान 50 फीसदी स्ट्रैंथ की मौजूदगी ऑफिस में थी. इसके अलावा CNG बस सेवा भी दिल्ली में चलती रहेंगी.
Sukesh Third Letter: सुकेश ने जेल में सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल से बताया जान को खतरा
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया है कि प्राइमरी स्कूल 09 नवंबर से खुल सकेंगे. हालांकि, अभी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज़ पर प्रतिबंध जारी रहेगा. पिछले निर्देश में कक्षा 5वीं तक के स्कूल 8 नवंबर तक के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया था.