Delhi crime news: दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) एक हैरान करने वाला सीसीटीवी वीडियो (CTV footage) सामने आया हैं. यहां दिनदहाड़े एक नाबालिग ने जावेद नाम के शख्स को गोली मार दी. नाबालिग के साथ उसके तीन दोस्त भी थे. घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है. इसका वीडियो CCTV में कैद हो गया. जानकारी के मुताबिक जावेद ने सात महीने पहले नाबालिग लड़के के पिता की पिटाई की थी. नाबालिग ने बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया.
वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि जावेद किसी सड़क के किनारे दुकानों के सामने बैठा है, तभी चारों बच्चे वहां आते हैं. उनमें से एक बच्चा आगे बढ़कर जावेद के ऊपर गोली चलाता है. इसके तुरंत बाद चारों बच्चे वहां से फरार हो जाते हैं. हांलाकि राहत की बात यह है कि जावेद नाम का ये शख्स इस गोलीबारी में बाल बाल बच गया, जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस को जब मामले की सूचना मिली, तब तक चारों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने कुछ ही देर में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पूछताछ के दौरान जावेद ने बताया कि वह अपने इलाके के एच -3 ब्लॉक के पास था. इसी दौरान वहां उसके परिचित तीन लड़के आए और उनमें से एक लड़के ने उस पर गोली चला दी.
ये भी पढ़ें: Moosewala Murder: वीडियो जारी कर बोला गोल्डी बराड़, मूसेवाला ने जान बचाने के लिए दिया था 2 करोड़ का ऑफर