Delhi Service Bill Passed in Rajay Sabha: राज्यसभा में सोमवार को दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर अध्यादेश के जरिए दिल्ली की सत्ता को हथियाने का आरोप भी लगाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन रहा. मोदी सरकार ने राज्यसभा में दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने वाला बिल पास कर दिया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब इन लोगों को लगा कि आम आदमी पार्टी को हराना मुश्किल है, तब इन्होंने चोर दरवाजे से अध्यादेश लाकर दिल्ली की सत्ता हथियाने की कोशिश की है.
बता दें कि सोमवार को संसद में दिल्ली सर्विस बिल पेश किया गया था. जिस पर दिन भर चर्चा की गई और अंत में देर रात वोटिंग के जरिए इस बिल को राज्यसभा से पास कर दिया गया. इस दौरान विपक्ष ने वोटिंग की मांग की. जिसके बाद 131 सांसदों ने बिल के पक्ष और 102 लोगों ने विपक्ष में वोट किया. गौरतलब है कि इस बिल को अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानूनी मान्यता मिल जाएगी. जिसके बाद दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार सीधे तौर पर केंद्र सरकार के हाथों में रहेगी.