लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल ध्वनिमत से पास हो गया है. इस बिल को गुरुवार को लोकसभा में पेश किया गया. दरअसल INDIA गठबंधन के सांसदों ने सदन का वॉकआउट किया और सदन में बिल ध्वनिमत से पास हो गया.इसके बाद शुक्रवार तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू को पूरे सत्र के लिए लोकसभा से बाहर कर दिया गया. दरअसल स्पीकर ओम बिरला के बोलने के दौरान सांसद रिंकू ने सत्ता पक्ष के सांसदों पर कागज फाड़ा. सांसद रिंकू लोकसभा में आम आदमी पार्टी के एकमात्र सांसद हैं.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली सर्विस बिल पर लोकसभा में चर्चा की गई. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि अब तक तो विपक्ष कह रहा था कि जब तक पीएम सदन में नहीं आयेंगे वो चर्चा में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन आज क्या हुआ? पीएम तो सदन में नहीं आए लेकिन फिर चर्चा में हिस्सा कैसे लिया? उन्होने कहा कि संविधान के मुताबिक दिल्ली के लिए नया कानून बनाने का अधिकार केन्द्र के पास है.