UP Bhawan: देश की राजधानी दिल्ली के UP भवन में एक महिला के यौन उत्पीड़न (sexual harassment in UP Bhawan) का मामला सामने आया है. अब इस मामले में पीड़िता ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने जांच शुरू करते हुए UP भवन के उस भवन को सील कर दिया है जहां महिला के साथ गलत हरकत का आरोप है.
दूसरी तरफ मामले को तूल पकड़ता देख यूपी सरकार (Uttar Pradesh news)भी एक्शन में आ गई है. योगी सरकार के निर्देश पर कई अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला शुक्रवार 26 मई का है. जब दोपहर करीब 12 बजे एक शख्स अज्ञात महिला को लेकर दिल्ली स्थित UP भवन पंहुचा. जहां रिसेप्शन पर मौजूद दो कर्मचारियों ने अज्ञात व्यक्ति और महिला को UP भवन के अंदर कमरा दिलाया. बता दें महिला की शिकायत के अनुसार शख्स UP भवन के अंदर कमरा पाने की कैटेगरी में शामिल नहीं था फिर भी उसे वहां कमरा दिया गया. बाद में महिला ने चाणक्यपुरी थाने जाकर अज्ञात शख्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया.