नाबालिग लड़की साक्षी की बेरहमी से हत्या (Sakshi brutally murdered) करने के आरोपी साहिल (Sahil) को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड (police remand) पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह 10 बजे साहिल को कोर्ट में पेश किया था. अब पुलिस उससे गहनता से पूछताछ करेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक की पूछताछ में पता चला है कि साहिल ने साक्षी की हत्या में इस्तेमाल चाकू को रिठाला के खुले मैदान (open fields of Rithala) में फेंक दिया था. सोमवार रात को ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चाकू की खोज की लेकिन वो नहीं मिला.
दिलचस्प ये है कि हत्या के बाद वो अपनी बुआ के घर बुलंदशहर (Bulandshahr) चला गया था. जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वो अपनी ही करतूत को टीवी चैनलों पर देख रहा था. उसे ये पत लग गया था कि उसकी पूरी करतूत CCTV में कैद हो चुकी है.