अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपको शॉपिंग से प्यार है तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि राजधानी में देश का सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होनेवाला है. जिसमें आपकी कई पसंदीदा चीजों पर हेवी डिस्काउंट मिलेगा.
बुधवार को सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया कि राजधानी में अगले साल एक महीने का दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. जो 28 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आनेवाले सालों में ये दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली के सीएम ने कहा कि पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा, एक्सबिशन लगाई जाएंगी. यहां कि संस्कृति का अनुभव करने के लिए देश ही नहीं दुनिया भर से लोगों को इनवाइट किया जाएगा. आध्यत्म, गेमिंग, टेक्नोलॉजी, वेलनेस हेल्थ और फूड सबपर एक्सबिशन होगी. यूथ, फैमिली, बुजुर्गों, सभी वर्गो के लिए कुछ न कुछ होगा.
उन्होंने कहा कि दुनिया भर से विश्वस्तरीय कलाकार आमंत्रित किए जाएंगे. 1 महीने के अंदर 200 कॉन्सर्ट किए जाएंगे. स्पेशल ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इसलिए दिल्ली के बाहर वाले भी एक खास अनुभव के लिए यहां आने की तैयारी कर लें.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में लोगों को लाने के लिए हम एयरलाइंस और होटल्स से बात कर रहे हैं, ताकि स्पेशल पैकेज ऑफर किया जा सके. इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिलेगा. व्यापारियों और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.