Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर 8 फरवरी की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन (Gokulpuri metro station) के प्लैटफॉर्म के साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गया. इस हादसे में तीन से चार लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त ट्रैफिक चालू था इस वजह से राहगीर इसकी चपेट में आ गए.
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक घटना में घायल एक व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय टिर्की ने बताया कि कम से कम 3 से 4 लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति मलबे में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं. जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस और मेट्रो स्टाफ मौके पर मौजूद हैं. घटना में केस दर्ज कर लिया गया है.
Delhi-Noida बॉर्डर पर कई KM लंबा लगा जाम, किसानों के मार्च को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी