दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है. CM अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. मनीष सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी को एक्साइज पॉलिसी में हेरफेर मामले में गिरफ्तार किया था जबकि सत्येंद्र जैन को बीते साल मई महीने में ED ने अरेस्ट किया था.
मनीष सिसोदिया का इस्तीफा जहां उनकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद हुआ, वहीं सत्येंद्र जैन का इस्तीफा गिरफ्तारी के 9 महीने बाद हुआ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद भी सत्येंद्र जैन को उनके पद से नहीं हटाया था. वह सरकार में बिना विभाग के मंत्री बने हुए थे.
जैन के जेल जाने के बाद उनके अधीन रहे ज्यादातर मंत्रालय सिसोदिया को सौंप दिए गए थे. इसी वजह से सिसोदिया के पास इस वक्त 18 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी. इनमें वित्त, PWD, ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य, शिक्षा, गृह, विजिलेंस, प्लानिंग, सर्विसेज, पर्यटन, अर्बन डिवेलपमेंट जैसे सरकार के ज्यादातर प्रमुख विभाग शामिल थे.