राजधानी दिल्ली (Delhi) में भीषण का गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बीच रविवार को पारा इतना चढ़ गया कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में हीट वेव (Heat Wave) ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया. दिल्ली में रविवार को तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया. राजधानी के कई इलाकों में तापमान 49 डिग्री से ऊपर रहा. दिल्ली के नजफगढ़ में 49.1 डिग्री, मुंगेशपुर में 49.2 डिग्री और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वहीं पालम में 46.4, लोधी रोड में 45.8, आया नगर में 46.8, जफरपुर में 47.5, नोएडा में 47.1, पीतमपुरा में 47.3, एसपीएस मयूर विहार में 45.4 डिग्री तापमान रहा. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं नोएडा में 47.1 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित को अरेस्ट करने जयपुर पहुंची दिल्ली पुलिस, रेप का है आरोप
उत्तर भारत में लू की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने भी अगले दो दिनों तक दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ सकती है और कई इलाकों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार रह सकता है.
धूल भरी आंधी चलने की संभावना
आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इससे तापमान लुढ़कने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार (17 मई) को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तारखंड और गंगा के मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.