दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर हाई अलर्ट के बीच दिल्ली हवाई अड्डे की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक हवाई अड्डे की चारदीवारी फांदकर एक व्यक्ति अंदर घुस आया जिसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया.
सूत्रों ने बताया कि नशे में धुत पाए गए व्यक्ति को सबसे पहले शनिवार रात करीब 11:30 बजे एअर इंडिया विमान के एक पायलट ने देखा था. पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया, जिसने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को घुसपैठिए को पकड़ने का निर्देश दिया.
सूत्रों के मुताबिक, सीआईएसएफ कर्मियों ने घुसपैठिए को पकड़ लिया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ ने गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर घोषित हाई अलर्ट के दौरान अतिसंवेदनशील स्थल पर हुई इस घटना की जांच का आदेश दिया है.
Delhi Metro: INA मेट्रो स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, सामने आया खौफनाक video