Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में 14 नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. ये मेला अगले दो सप्ताह तक चलेगा. इस वजह से दो हफ्ते तक इस मेले के दौरान यातायात प्रभावित रह सकता है.
एडवाइजरी के मुताबिक, 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले मेले में रोजाना करीब 40 हजार लोगों के आने की संभावना है. वीकेंड और छुट्टियों के दौरान यह संख्या 1 लाख तक हो सकती है. इस दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक जाम रह सकता है. ऐसे में व्यापार मेले में नहीं आने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे इन सड़कों से गुजरने से बचें.
बता दें कि 14 से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस विजिटर्स को मेले में एंट्री की इजाजत है, वहीं, 19 से 27 नवंबर तक ट्रेडफेयर आम जनता के लिए खोला जाएगा.