Delhi Traffic: दिल्ली के रहने वाले हैं तो आज यानी कि 20 मई को घर से बाहर निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरूर चेक कर लें. दरअसल, शाम 4 बजे से 8 बजे तक कुछ रास्तों पर लंबा जाम लग सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि महरौली-बदरपुर रोड, अलकनंदा रोड, आउटर रिंग मार्ग, रविदास मार्ग जैसे रास्तों से जाने से बचें. हो सके तो मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर सकते हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ’20 मई को कुछ खास ट्रैफिक व्यवस्था के कारण शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक इन सड़कों और जंक्शन पर गाड़ियों की आवाजाही को कंट्रोल किया जाएगा.’
ट्रैफिक पुलिस ने कहा, ‘यात्रियों से अनुरोध है कि अगर संभव हो तो इन सड़कों पर जाने से बचें और सार्वजनिक परिवहन, खासकर मेट्रो सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करें. इसके अलावा इन सड़कों और जंक्शन से होकर जाना अगर बेहद जरूरी है तो ज्यादा समय लेकर चलें.'
इसे भी पढ़ें- Ebrahim Raisi: नहीं रहे Iran के राष्ट्रपति, हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन...विदेश मंत्री की भी मौत- रिपोर्ट्स