गणतंत्र दिवस समारोह पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और 70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात है. 14,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा के लिए कर्तव्य पथ और उसके आसपास की गई है.
स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने मधुप तिवारी के मुताबिक, "परेड में करीब 77,000 लोग पहुंच सकते हैं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली को 28 जोनों में विभाजित किया गया है." बताया गया कि, प्रत्येक जोन का नेतृत्व डीसीपी या अतिरिक्त डीसीपी स्तर के अधिकारियों को सौंपा गया है.
कई रूट्स को डायवर्ट किया गया
इसी कड़ी में दिल्ली में कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है. इस बाबत विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि, समारोह के लिए सुरक्षा, यातायात और जिला इकाइयां केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम में जुटी हुई हैं. बताया गया कि, कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, तोड़फोड़ रोधी बल और ‘स्वाट' दलों को कर्तव्य पथ और शहर में विभिन्न रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है.