Delhi: नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी के एक घर में दो लोगों की जलने से मौत का समाचार है. खबर है कि मृतकों में एक नाजीरिया का नागरिक भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों लोगों को 23 फरवरी को AIIMS में भर्ती कराया गया था और इन्हें भर्ती कराने वाला ग्रुप बाद में वहां से फरार हो गया था.
बताया गया कि बुरी तरह झुलसने की वजह से दोनों लोगों की मौत हुई. एक मृतक की पहचान Christian Ifeanyichukwu के तौर पर हुई जो नाइजीरिया का नागरिक बताया जा रहा है वहीं दूसरे शख्स की पहचान नहीं की जा सकी है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले के सामने आने के बाद ही जांच जारी है और जल्द ही मामले में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. खबर है कि पुलिस इस मामले को रंजिश के रूप में भी देख रही है. फिलहाल मामले में कोई अहम खुलासा नहीं हो सका है.