Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फेस्ट के दौरान महिला शौचालय और चेकिंग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी किया है. यूनिवर्सिटी के फरमान के मुताबिक फेस्ट के दौरान होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए यह कदम उठया गया है.
इस बाबत यूनिवर्सिटी के सभी दरवाजों पर नेटिस चिपका कर सूचना जारी की गई है. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने IIT दिल्ली की घटना के बाद यह कदम उठाया है.
दरअसल, पिछले साल दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज के लगभग 10 छात्रों ने शिकायत की थी कि संस्थान के फेस्ट में फैशन शो के दौरान आईआईटी-दिल्ली के वॉशरूम में कपड़े बदलते समय छिपकर वीडियो बना ली थी.
इस मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय संविदा सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.