दिल्ली यूनिवर्सिटी में करीब तीन साल बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है. इस बीच यूनिवर्सिटी कैंपस में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. हालांकि चुनाव को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक छात्र की छात्रों के समूह ने सिर्फ इसलिए जमकर पीटा क्योंकि उनसे एक खास कैंडिडेट के पक्ष में नारा लगाने से इनकार कर दिया था. हालांकि इस मामले में 19 साल के पीड़ित छात्र ने लाजपत नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह नेहरू नगर स्थित कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र है. उसने कहा है कि 5 सितंबर को जब वह वाटर प्वाइंट के पास बैठा था तो उसके साथ मारपीट की गई. पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 1.55 बजे जब कुछ छात्रों ने उनसे अपने चुनाव प्रचार के लिए नारे लगाने को कहा तब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद समूह ने उसे पीटना शुरू कर दिया. उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.