Delhi Unlock: देश की राजधानी दिल्ली अब अनलॉक हो गई है. दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. इसके साथ कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए मेट्रो और बसों में खड़े होकर सफर करने की इजाजत भी दे दी गई है. मेट्रो स्टेशन के सब गेट खुलेंगे. दिल्ली में क्या राहत दी गई है.
ये भी पढ़ें| Amul Hikes Milk Prices : महंगाई का एक और झटका, 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ Amul दूध
अनलॉक हुई दिल्ली-
नाइट कर्फ्यू होगा पूरी तरह से खत्म
मेट्रो और बसों में खड़े होकर सफर
मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट फिर खुलेंगे
देर रात तक खुल सकेंगे रेस्टोरेंट्स
सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
बाजारों के खुलने की टाइमिंग बढ़ जाएगी
धार्मिक जगहों पर सभी लोगों को एंट्री
मास्क चालान 2000 की जगह 500 रुपये
फिर से सभी इलाकों में वीकली मार्केट लगेंगे