Alert in UP: दिल्ली के जहांगीरपुरी (jahangirpur violence) में शनिवार को हुई हिंसा और हंगामे की घटना के बाद अब यूपी में भी हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के SP को अपने इलाके में सतर्क रहने के निर्देश दिए है.
साथ ही इंटेलिजेंस (Intelligence) को भी अलर्ट कर दिया गया है. लखनऊ, मेरठ, शामली, बरेली, अयोध्या, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत कई जिलों में पुलिस अधिकारी सड़क पर उतर गए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सभी हनुमान मंदिरों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.
ADG ने क्या दिए निर्देश?
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपनी तैनाती वाले जिलों में संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर बनाए रखने की बात कही है. साथ ही इन इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. हर छोटी घटना और शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी के निर्देश हैं, ताकि किसी भी हालात में राज्य की कानून व्यवस्था न बिगड़े.
बता दें कि शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान पथराव और हिंसा भड़की. जिसमें 6 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए. फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.