राजधानी दिल्ली (delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में शनिवार को हुए उपद्रव को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दंगा, सरकारी काम में बाधा डालने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. वही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने घटना की जांच शुरू कर दी है. शनिवार देर रात पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचकर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, वहीं सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो फुटेज के आधार पर करीब छह उपद्रवी संदिग्धों की पहचान हुई है. वहीं शक के आधार पर करीब दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. हिरासत में लिए गए इन लोगों को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है. वहीं दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि उपद्रव होने की आशंका पहले से ही थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया.
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गया. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की, वहीं पथराव में दिल्ली पुलिस के 6 जवानों के साथ कई अन्य लोग भी घायल हो गए. इस घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात की है. गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से बात कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. पुलिस कमिश्नर ने दावा किया है कि हालात नियंत्रण में हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखेने की अपील की.