Delhi Water Supply Problem: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच दिल्ली वालों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी बीच दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी के लिए मारामारी देखी जा रही है.
वीडियो दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके का है जहां संजय कैंप इलाके में रहने वाले लोग पानी के टैंकर के देखते ही उसपर हुए अपने खाली बर्तन लेकर टूट पड़ते हैं.दिल्ली में जल संकट को लेकर जल मंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर अमल करने का आदेश दिया.बैठक के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि हरियाणा से यमुना में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़े जाने के कारण वजीराबाद जलाशय में जल स्तर 670.3 फीट रह गया है.
पानी की कमी के कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल उपचार संयंत्र क्षमता के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं.इससे राजधानी के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो रही है.उन्होंने कहा, हरियाणा के साथ ही केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दिल्ली को उसके हिस्से का पानी देने की मांग करेंगे.हरियाणा सरकार को पहले भी पत्र लिखा गया है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.उन्होंने कहा दिल्ली में जल आपूर्ति यमुना पर निर्भर है.