गर्मी सितम ढाह रही है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का मौसम लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है. देशभर में जैसे-जैसे पारा चढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इसे देश की राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं है. यहां भी गर्मी ने लोगों को निढाल कर दिया है. इस तपती गर्मी में सिर्फ बिजली कटना एक समस्या नहीं हैं. बल्कि राजधानी के लोगों को पानी की किल्ल का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है. जहां पहुंच रहा है वहां कम पहुंच रहा है.
आलम यह है कि लोग दिल्ली सरकार के टैंकर का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच जैसे ही टैंकर पहुंचता है लोग टूट पड़ते हैं. दिल्ली में रहने वाले विनय ने बताया कि हर दिन पानी का टैंकर आता है लेकिन लोगों को पानी नहीं मिलता क्योंकि आधा टैंकर ही आता है, जबकि दो टैंकर की जरूरत होती है। भीषण गर्मी के बावजूद घरों में पानी नहीं है. कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है.
लोकसभा चुनाव के बीच जब शहर में हाहाकार मचा तो दिल्ली सरकार भी हरकत में आ गई. पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने गुरुवार को वजीराबाद जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया. फिर दिल्ली जल संकट पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान आतिशी ने वजीराबाद का जायजा लेने के बाद कहा, "दिल्ली अपनी पूरी पानी की पूर्ति के लिए यमुना नदी पर निर्भर है.दिल्ली की यमुना नदी में वो ही पानी आता है जो हरियाणा से छोड़ा जाता है.आज हम वजीराबाद प्लांट पर हैं... जो यमुना का पानी आता है उससे वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को यहां से पानी मिलता है.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, "जब हरियाणा से पानी ही कम आएगा तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पानी कहां से लाएगा? हमने हरियाणा सरकार को भी चिट्ठी लिखी है, हम केंद्र सरकार से भी संपर्क करेंगे कि दिल्ली को उसके हिस्से का पानी मिलना चाहिए... "
आतिशी ने आरोप लगाया है कि हरियाणा द्वारा यमुना में दिल्ली का हिस्सा रोक दिए जाने के कारण जलापूर्ति में कमी आई है. सरकार ने बुधवार को पानी की बर्बादी पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया और जुर्माना लागू करने के लिए 200 टीमें बनाई गई हैं."
गौरतलब है कि राजधानी में भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है और शहर के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. उधर, मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जगह हल्की बूंदा-बांदी हुई है. तापमान में भी गिरावट आ रही है. लेकिन फिर भी 47 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.