Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में गंदे पानी और सीवर ओवरफ्लो से महामारी का खतरा बढ़ गया है. आने वाले दिनों में कई इलाकों में पानी का संकट भी गहरा सकता है. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गंदे पानी से बीमारी फैल सतकी है. उन्होंने इस संबंध में एलजी वीके सक्सेना को भी चिट्ठी लिखी है.
एलजी सक्सेना को पत्र में आतिशी ने लिखा है, वित्त विभाग दिल्ली जल बोर्ड का 910 करोड़ रुपये बकाया जारी नहीं कर रहा है. दिल्ली का वित्त विभाग नियमित तौर पर विभागों का फंड जारी करता है, लेकिन जल बोर्ड का पैसा जारी नहीं किया गया.
इसके साथ ही जल मंत्री आतिशी ने फाइनेंस सेक्रेटरी आशीष चंद्र वर्मा को निलंबित करने और उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा जल्द से जल्द बकाया को जारी करने को कहा है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड में नए घोटाले का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि राजधानी के कई इलाकों में टैंकर माफिया काम कर रहे हैं. वह हर गली से 10 हजार रुपये वसूलते हैं.