Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी की मार और शहर में तपती धूप के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत बरकरार है. इस बीच दिल्लीवासियों के लिए टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है. दिल्ली में पानी की किल्लत के मंजर को बयान करने के लिए यह तस्वीर काफी है.
दिल्ली के उन सभी इलाकों में यही हाल है. जहां टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है. हालांकि जैसे की टैंकर लोगों को आस-पास नजर आता है. वैसे ही लोग डब्बा लेकर टैंकर की ओर दौड़ने के लिए मजबूर नजर आते हैं.