दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में मुलाकात की. केजरीवाल से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने आई थी, उन्होंने सबसे पहले बिजली और पानी के बारे में पूछा. उन्होंने कहा है कि जो भी कदम उठाने की ज़रूरत है, वह उठाए जाएं. विधायकों को अपने इलाकों में जाकर समस्या का समाधान करने की हिदायत दी है."
आपको बता दें कि दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच आम आदमी पार्टी की सरकार बाढ़ से निपटने की तैयारियों में जुटी है. पिछले साल बाढ़ के पानी ने दिल्ली में यमुना नदी से सटे इलाकों में हाहाकार मचा दिया था.