Delhi water shortage: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर एक महीने की अवधि के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी छोड़ने का आग्रह किया है. आतिशी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से कम से कम एक महीने के लिए यमुना नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया है.
जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में अप्रत्याशित गर्मी और पानी की कमी से लोग परेशान हैं. ऐसे समय में भाजपा राजनीति न करे. हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में भाजपा राजनीति करने की जगह दोनों राज्यों से दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने की अपील करे.
आतिशी ने कहा, "गर्मी की वजह से पानी की मांग बढ़ गई है और दूसरी तरफ यमुना में जल स्तर कम हो गया है, जिसके कारण पानी का उत्पादन कम हो गया है. पिछले साल, वजीराबाद तालाब में 674.5 फीट पानी था. इतने अनुरोधों के बावजूद, केवल 671 फीट पानी छोड़ा गया है. वजीराबाद बैराज में पानी के कम स्तर के कारण सभी जल उपचार संयंत्र प्रभावित हो रहे हैं. हमने हरियाणा और यूपी सरकार से अधिक पानी छोड़ने का अनुरोध किया है."
इसे भी पढ़ें- INDIA Bloc Meeting: दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक शुरू, मतगणना की समीक्षा के लिए पहुंचे ये दिग्गज नेता