Delhi Rain: राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार सुबह हल्की बारिश से मौसम में बदलाव आया है. शहर के कुछ हिस्सों हुई हल्की बारिश से सुबह के वक्त ठिठुरन बढ़ गई है. हालांकि, शनिवार को कोहरे से राहत मिली. दिन में तेज धूप खिलने से ठंड से राहत रही, लेकिन शाम को मौसम ने करवट बदली और आकाश में हल्के बादल छा गए.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 4 फरवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
उधर, मौसम विभाग ने पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के कारण दिल्ली में रविवार को आकाश में बादल छाए रहने का अनुमान जाताया है. साथ हल्की बारिश या तेज हवा के साथ बौछारें पड़ ने की भी उम्मीद जताई है. इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसलिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.