दिल्ली-NCR (Delhi-NCR News) के इलाकों में मौसम का मिजाज इस कदर बिगड़ा है कि हिल स्टेशन जैसी स्थिति हो गई है. बुधवार को दिल्ली में सबसे कम न्यूनतम तापमान (coldest day) 4.4 डिग्री दर्ज की गई. आलम ये है कि देश की राजधानी धर्मशाला, नैनीताल और देहरादून (Dharamshala, Nainital and Dehradun) से भी ज्यादा ठंडी हो गई है.
ये भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala case: 'अंजलि की हत्या हुई, नहीं पी थी शराब', परिजनों ने किस आधार पर किया दावा?
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सुबह बिजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रह गई है. कोहरे के कारण करीब 19 ट्रेन करीब 4 घंटे की देरी से चलीं. आईएमडी ने आशंका जताई कि NCR में अगले तीन दिनों तक शीत लहर चलेगी और तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
ये भी पढ़ें-Air India Flight Emergency landing: एयर इंडिया फ्लाइट की एयरपोर्ट पर क्यों करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग