Weather Update: हफ्ते की शुरुआत से ही राजधानी दिल्ली में धूप देखने को मिल रही है.जिसके बाद ठंड से काफी राहत मिली है.इसी के साथ देश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. IMD के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके चलते ठंड में इजाफा हो सकता है. यह सिलसिला आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 20 फरवरी को बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: PM Modi in UAE: मंदिर उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी, राष्ट्रपति नाहयान के लिए धन्यवाद शब्द भी छोटा
देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह के समय हल्का कोहरा तो दिन के समय तेज धूप निकलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि 19 फरवरी तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली में 15 से 19 फरवरी तक सुबह के समय धुंध छाई रहेगी, लेकिन दिन में धूप निकलेगी। इसके अलावा 20 फरवरी को दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है.