Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को मौसम ने करवट ली. धूल भरी आंधी आई...बादल गरजे, बिजली चमकने के साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई है. चिलचिलाती गर्मी के बीच अब दिल्ली के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. एनसीआर में अचानक बदले मौसम से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में भी कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. विभाग ने पहले ही दिल्ली एनसीआर में आंधी-बारिश का अनुमान जताया था.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में भी 15 अप्रैल तक तेज गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाओं के चलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी , IMD ने जारी किया अलर्ट