Weather News: देश के कई हिस्सों में तापमान (temperature) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. अनुमान के मुताबिक पश्चिमी हिमालय (western Himalayas) से शुष्क और बर्फीली हवाएं (dry and icy winds) जल्द ही देश के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लेने वाली हैं जिसका असर दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) समेत कई हिस्सों में दिखेगा. आनेवाले दो चार दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक जा सकता है. फिलहाल दिल्ली-NCR में सुबह और शाम को तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है.
Jaipur News: सत्यपाल मलिक का PM मोदी पर फिर हमला, बोले-यह न भूलें की पावर आती जाती है
15 नवंबर के बाद से दिल्ली-NCR के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-NCR के लोगों को ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में हवा की क्वालिटी खराब श्रेणी में बनी हुई है.मौसम विभाग के मुताबिक 15 दिसंबर के बाद दिल्ली-NCR में शीतलहर का अनुमान है.
आईएमडी के मुताबिक रविवार को जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में -1.5 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में -1.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग बंद है.आईएमडी ने अगले 3 दिन तक मौसम साफ न होने की भविष्यवाणी की है.
अन्य राज्यों की बात की जाए तो आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु में बारिश का अनुमान है. कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है.