एक तरफ जहां देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बारिश से बेहाल हो उठी है. तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली में रहने वालों को झमाझम बारिश का इंतजार है. काली घटाएं आसमान पर दस्तक दे तो रही हैं, लेकिन जल्द ही उड़न छू हो जा रही हैं. आमतौर पर बारिश जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली वालों को राहत देती है, लेकिन इस दफा यह इंतजार बढ़ गया है. मौसम विभाग की तरफ से जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून के जोर पकड़ने की संभावनाएं जताई गई थीं. लेकिन मौसमी हवाओं ने जब अपना रुख बदला को इंतजार बढ़ गया है.
देश के सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है और जोरदार बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पिछले महीने के आखिरी में मॉनसून की एंट्री हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन अब उमस से दिल्ली वालों का बुरा हाल है. दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों से बादल छाए हैं लेकिन बारिश नहीं हुई.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए अनुमान जताया है कि दिल्ली में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है.