Delhi Weather: दिल्ली में जहां ठंड अब अपने अंतिम दौर में है वहीं गर्मी का सितम शुरू हो गया है. सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड के साथ दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा सकता है. वहीं, बुधवार की बात करे तो अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो कि 2 मार्च के बाद अब तक का सबसे गर्म दिन रहा.
आज यानी कि बुधवार को राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बदाल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार 22 मार्च को आसमान साफ़ रहेगा. वहीं, तापमान में 34 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है.