Delhi Weather: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार देर रात भी कई इलाकों में बारिश हुई, जिसकी वजह से अंधेरा छंटने के बाद शुक्रवार सुबह मौसम सुहाना हो गया. कुछ घंटों तक आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं भी चलीं...और आज भी हल्की बारिश के आसार हैं.
बारिश के बाद दिल्ली के कर्तव्यपथ से रंगबिरंगी लाइटों के बीच गिली सड़कों की तस्वीरें भी सामने आई है. वहीं, शुक्रवार को दिल्ली में तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो दे दिल्ली में जून के अंतिम दिनों में बारिश देखने को मिलेंगी. बताया जा रहा है कि 29 जून तक दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की एंट्री के आसार हैं.