सोमवार को हुई बारिश से राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.पहले चिलचिलाती धूप, फिर हल्की बारिश और फिर उमस से परेशान लोगों को इस बारिश ने काफी आराम दिया है.
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का मौसम सुहावना बना रहेगा और उसके साथ ही बुधवार को हल्की बारिश के भी आसार हैं.
ये भी देखें: Jammu-Kashmir Heavy Rain: भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में बाढ़, बहती हुई कार का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि सोमवार को बादलों की आंख -मिचौली के चलते दोपहर दो बजे के आसपास मूसलाधार बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया था.
जिसके बाद शाम को भी आसमान में बादल छाए रहे थे.मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के चलते अगले कुछ दिनों तक राजधानी में मौसम सुहाना ही रहेगा.
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
7 जुलाई तक तापमान के 35 डिग्री सेल्सिसयस के आसपास बने रहने की भी संभावना है. तो 8 जुलाई को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जाएगी.