Delhi Weather Update: मई के पहले हफ्ते में बदले मौसम के मिजाज ने दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन दूसरे हफ्ते में एक बार फिर बादल-बारिश की छंटा हटी और सूरज की तपिश बढ़ गई.
पिछले दिनों सुहाने मौसम का आनंद ले रहे लोग अब गर्मी से बेहाल होने लगे हैं, और वीकेंड पर भी पारा 40 डिग्री के पार रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 13 मई को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है., जबकि 14 मई यानी रविवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, वीकेंड पर तेज हवाएं भी चल सकती है. साथ ही अगले हफ्ते एक दिन बारिश का भी अनुमान जताया गया है.