Delhi Weather Update: दिल्ली में धूप खिलने से मौसम में बदलाव दिखने लगा है. हालांकि शाम और सुबह ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी में 13 फरवरी को एक बार फिर बारिश की संभावना है. इसका साफ मतलब ये है कि मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने वाला है. ठंडी तेज हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान में इजाफा नहीं हुआ है.
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
मौसम कार्यालय ने आसमान साफ रहने और दिन में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 174 रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में है.
Jammu: श्रीनगर में आतंकियों ने पंजाब के श्रमिक की गोली मारकर हत्या की, अन्य व्यक्ति घायल